जितेंद्र साहू ने किया नांदघाट में चुनाव प्रचार प्रसार
नादघाट – जितेंद्र साहू महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के द्वारा दुर्ग लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी श्री राजेंद्र साहू जी के पक्ष में ग्राम नांदघाट एवं आसपास क्षेत्र के गांव में आम जनमानस एवं व्यापारियो मतदाता भाई बहनों से उनके घरों एवं प्रतिष्ठानों में जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की, ग्राम नांदघाट के बाजार में लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेंद्र साहू जी को जितने एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने हेतु अपील की।
वही मतदाताओं ने राजेंद्र साहू एवं कांग्रेस के पक्ष में उत्साह दिखा एवं श्री जितेंद्र साहू जी ने कहा कि इस बार लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति जल जल में अति उत्साह देखने को मिला लोग केंद्र में बैठी भाजपा की 10 सालों की सरकार शासन से अप चुके हैं और अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं 400 पर वाले अहंकार को मतदाता भाई बहन अपने वोटो से अहंकार का जवाब देंगे पूरे भारत देश में भाजपा के खिलाफ विरोध का माहौल बना हुआ है अबकी बार केंद्र में कांग्रेस की इंडिया गठबंधन की सरकार बनना निश्चित है साथ मे हितेंद्र साहू सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा लाल कटारे आरिफ बाठिया होली वैष्णव जनक सेन अलीम बांठिया लब्बू निषाद श्यामलाल जांगड़े एवं भारी संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे