भारतीय सेना सहित अन्य फोर्सेस में भर्ती के लिए विशेष प्रशिक्षण दुर्ग के रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। सेना में भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं को लिए यह सुनहरा अवसर होगा। स्टेडियम में पुरुष व महिला दोनों वर्गों के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।
इस संबंध में एथलेटिक्स कोच ताजुद्दीन ने बताया कि सेना में भर्ती के लिए टफ ट्रेनिंग की जरूरत होती है। शुरुआत में सही प्रशिक्षण नहीं मिल पाने के कारण अभ्यर्थी चयन से वंचित रह जाते हैं। ऐसे युवाओं के लिए मई माह में विशेष प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग में सेना भर्ती की ट्रेनिंग दी जाएगी। बीएसएफ, वन विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस विभाग सहित अन्य सभी फोर्सेस में भर्ती के लिए शारीरिक फिटनेस ट्रेनिंग मानक के आधार पर करवाया जाएगा। युवाओं को अंतरराष्ट्रीय सीनियर प्रशिक्षक एनआईएस एथलेटिक्स कोच ट्रेन करेंगे। इच्छुक युवा रवि शंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग में सुबह 6 बजे पहुंचकर कोच से संपर्क कर सकते हैं।