बीजापुर।छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक ऑपरेशन से लॉ रहे सुरक्षा बल के जवानों के वाहन को नक्सलियों ने सोमवार को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इस घटना में 8 जवान और एक ड्राइवर समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस खबर के फैलते ही राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री समेत दिग्गज नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया में शोक व्यक्त करने के साथ ही नक्सलियों के के खिलाफ और भी सख्ती से निपटने और वर्ष 2026 तक राज्य से नक्सलवाद के सफाए की बात कही है।
सीएम साय ने घटना पर जताया दुख…बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।
बघेल ने भी जताया दुख…बीजापुर नक्सल हमलने राज्य में सत्ता पक्ष और विपक्ष को एक प्लैटफॉर्म पर लाकर खड़ा कर दिया है। सत्ता पक्ष के नेताओं के साथ ही विपक्षी दल कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना के बाद अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बीजापुर से आ रही खबर बेहद दुखद है।बीजापुर के कुटरू में माओवादियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर IED ब्लास्ट किया गया है. इस दुखद घटना में हमारे 8 जवान और एक वाहन चालक के शहीद होने की सूचना है। हम सब शहीदों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनकी शहादत को कोटि-कोटि सलाम करते हैं।लोकतंत्र विरोधी ताकतों के खिलाफ हम सब एकजुट हैं।