भिलाई। वैशाली नगर थाना अंतर्गत दिन दहाड़े एक कार चालक ने तलवार लेकर बाइक सवार को जान से मारने के लिए दौड़ाया। बाइक सवार जब जान बचाकर थाने की तरफ भागा तो आरोपी कार चालक ने तलवार लेकर उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर डाली। वैशाली नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
वैशाली नगर निवासी राजेश कुमार पिता मोहन गाड़ा ने वैशाली नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि त्यौहार होने से वो मंगलवार सुबह 7.30 बजे बाइक से वैशाली नगर मार्केट की तरफ गन्ना और पूजा का सामान लेने जा रहा था। उसी दौरान कैलाश नगर निवासी शुभम सिह अचानक अपनी कार CG 07 AP 1628 आया और उसे टक्कर मारने की कोशिश की।
पुलिस ने जब्त की कार…पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी कार को जब्त कर लिया है। राजेश के बड़े भाई का कहना है कि जिस तरह से तलवार लेकर खुलेआम उसके भाई को मारने के लिए दौड़ाया गया है, उससे न सिर्फ वो और उनका परिवार बल्कि वहां मौजूद लोग दहशत में हैं। पुलिस को चाहिए को वो इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।