भिलाई नगर। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज विभिन्न वार्ड, क्षेत्र व समाज में बनाए गए लगभग 250 से अधिक विधायक प्रतिनिधियों को पदमुक्त किया है। श्री सेन ने आज शाम विधायक कार्यालय में बैठक लेकर यह घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सभी लोग अपनी टीम के साथ सदैव अपने मोहल्ले, क्षेत्र, समाज की समस्याओं के प्रति जागरूकता के साथ पूर्व की तरह भाजपा कार्यकर्ता के रूप में सेवाएं देते हुए जनसमस्या के प्रति वैशाली नगर क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे। इसके पीछे एक वजह यह भी रही कि जो लोग प्रतिनिधि नहीं थे वो भी विधायक प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र और भाजपा संगठन में खुद को प्रचारित प्रसारित करते रहे हैं।
श्री सेन ने कहा कि जनसमस्याओं के प्रति जागरूक रहते हुए भाजपा कार्यकर्ता एक पारिवारिक टीम के रूप में कार्य करते रहें हैं तथा नियुक्त प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी हैं इसलिए अब भाजपा के सिपाही के रूप में सभी जनसेवा करते रहेंगे, पूर्व में बनाए गए सभी विधायक प्रतिनिधियों के पद विलोपित कर दिए गए हैं।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का कोई नहीं रहेगा प्रतिनिधि…अब वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के कोई प्रतिनिधि फिलहाल नहीं हैं। अत: वार्ड, समाज, नगर पालिक निगम व प्रशासन सहित अलग अलग क्षेत्र में बनाए गए सभी विधायक प्रतिनिधियों का पद विलोपित करते हुए सभी विधायक प्रतिनिधि पद विलोपित कर दिए गए हैं।