भिलाई नगर।छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने भिलाई के कई घरों में छापेमारी की है।पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि 12 गाड़ियों में पुलिस की टीम पहुंची थी।भिलाई के खुर्सीपार के 5 लोगों को पुलिस अपने साथ लेकर चले गई है।पुलिस का कहना है कि ये पांचों आरोपी हिंसा में शामिल थे।मिली जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार ASP अभिषेक सिंह के नेतृत्व में गुरुवार रात भिलाई पहुंची थी। भिलाई पहुंचते है उन्होंने दुर्ग एसपी से बल मांगा।इसके बाद ASP सुखनंदन राठौर ने छावनी ओर खुर्सीपार पुलिस को मौके पर भेजा।वह खुद कार्यवाही के दौरान मौजूद थे।
खुर्सीपार थाना क्षेत्र से लोकल पुलिस लेने के बाद बलौदाबाजार पुलिस सीधे खुर्सीपार मिलावटपारा क्षेत्र में पहुंची।यहां पुलिस ने योगेश नौरंगे,नितेश बांधे,हेमंत खूंटे,अविनाश खूंटे, लक्ष्मण सोनवानी को उनके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया ।
ASP अभिषेक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी बलौदाबाजार हिंसा में शामिल थे।बलौदाबाजार पुलिस के पास इसके पूरे साक्ष्य है ।गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।