पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप
सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर काफिला रोकने का आरोप लगाया
उन्होंने कहा सुरक्षाकर्मी के साथ धक्का मुक्की और नारेबाजी की गई
भिलाई।भिलाई तीन थाना अंतर्गत बीती रात सामान्य सड़क हादसे के बाद उपजे विवाद में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिरसा गेट चौक पर हिंदूवादी संगठनों ने चक्का जाम कर दिया। इस बीच चौक से गुजरते समय पूर्व सीएम भूपेश बघेल जाम में फंस गए दरअसल शुक्रवार रात 11:30 बजे भिलाई तीन में राम मंदिर के पास सामान्य दुर्घटना के चलते एक ट्रक खड़ा हो गया। जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो गई एकता नगर निवासी युवक पुष्पराज सिंह राजपूत ट्रक ड्राइवर से बात कर रहा था तभी वहां पर शकील नामक युवक पुष्पराज से भिड़ गया।आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने शनिवार को प्रदर्शन किया।
इस बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपने काफिले के साथ दुर्ग जाते समय जाम में फंस गए ।प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को देखते ही नारेबाजी तेज कर दी। भूपेश बघेल अपनी गाड़ी से उतरकर प्रदर्शनकारियों के बीच बात करने पहुंचे लेकिन माहौल गरमाता देख मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हुए दुर्ग की ओर रवाना किया।
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि उनकी सुरक्षा में सेंध लगाया गया। आरोपी अपने आप को सत्ता पक्ष और बजरंग दल का बता रहे थे। वो किसी आतंकी हमले का जिक्र कर रहे थे, अगर ऐसा हुआ है तो इसके बारे में शासन-प्रशासन से बात करनी चाहिए। बघेल ने बताया कि वो टारगेट कर रहे थे कि मैं पार्टी के कार्यक्रम में नहीं जा संकू। सरकार इतनी डरी-सहमी हुई है कि अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रही है।
बघेल ने कहा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग निरंकुश हो चुके हैं। उन्होंने मेरे सुरक्षा अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की की वहीं, छत्तीसगढ़ की सरकार मौन होकर देख रही है।