भिलाई नगर।वार्ड 23 घासीदास नगर के मोहल्ले में बहुत जगह कई दिनों से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी थी।वार्ड के ही छाया पार्षद निखिल सोनी ने पहले नई स्ट्रीट लाइट लगवाने और खराब लाइटों को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम मे पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई थी। लाइटें न होने के कारण कार्यों में थोड़ा विलंब हुआ लेकिन धीरे-धीरे खराब लाइटों को दुरुस्त करने का काम चालू हो गया है। स्ट्रीट लाइट न जलने से रात को सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है। एवं वार्ड में लगातार चोरी और अपराध की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है।। इसको देखते हुए विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी वार्ड में लगातार सर्वे करते रहते हैं एवं लोगों से जानकारी लेते रहते हैं कि कहां की स्ट्रीट लाइट खराब है और उसे ठीक करने का काम भी बड़ी जिम्मेदारी से कर रहे हैं।मोहल्ले में कई जगह ऐसे हैं जहां पर अभी भी अंधेरा पसरा हुआ है और उसे भी जल्द से जल्द ठीक करवाने की कोशिश की जा रही है। लोगो से पता चला की सड़क 8 और 7 में एवं खदान पारा स्थित शिव मंदिर पर लगी स्ट्रीट लाइट समेत चार के खराब होने की शिकायत को दर्ज कराए हुए 1 महीने से ज्यादा हो गए। आज तक कोई कर्मचारी स्ट्रीट लाइट सही करने के लिए नहीं आया था। लेकिन विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी की पहल से इसे जल्द से जल्द ठीक कराया जा सका है। एवं वार्ड में अन्य जगहों के स्ट्रीट लाइट ठीक करने का काम भी लगातार सक्रिय रूप से किया जा रहा है।। निखिल सोनी ने निगम अधिकारियों से खराब पड़ी लाइटों का वार्डो में निरीक्षण करके और खराब होने पर तुरंत ठीक कराने के लिए निवेदन भी किया है।।