कवर्धा में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी मतदान कर दिया है।
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए राजनांदगांव लोकसभा में शुक्रवार 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता समेत 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।वहीं राजनांदगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल, महासमुंद सीट से ताम्रध्वज साहू खुद को भी वोट नहीं डाल सकेंगे। भूपेश बघेल पाटन और ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण के मतदाता हैं।
इधर कवर्धा में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी मतदान कर दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया। पूर्व CM रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने कवर्धा में मतदान किया। राजनांदगांव में सुबह 9 बजे तक 14.59 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राजनांदगांव में सुबह 9 बजे तक 14.59 प्रतिशत मतदान हुआ है।
चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। आज सुबह से मतदान केंद्रों में भीड़ लगी हुई है। राजनांदगांव में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की 17 कंपनियां तैनात हैं। जिला पुलिस बल और नगर सैनिक को मिलाकर 3500 जवान सुरक्षा में लगे हैं। राजनांदगांव में 8 विधानसभा सीटें आती हैं, इनमें एक सीट मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और 2 सीटें कवर्धा जिले में आती हैं।
कवर्धा में 91 साल के बुजुर्ग सुगनचंद लूनिया ने किया मतदान
18 लाख 69 हजार 229 मतदाता चुनेंगे सांसद
इस तरह राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, पंडरिया, कवर्धा और खैरागढ़ विधानसभा में वोट डाले जा रहे हैं। यहां कुल 2 हजार 329 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 18 लाख 69 हजार 229 मतदाता सांसद चुनने के लिए वोट डाले जा रहे हैं।