सुपेला अंसारी बिरयानी में सराफा व्यापारी से उठाई गिरी करने वाले 2 आरोपी पकड़ाए:740 ग्राम सोना चोरी की स्कूटी जब्त

भिलाई। सराफा व्यापारी के साथ हुई चोरी की घटना सुलझाने में दुर्ग पुलिस को सफलता मिली है।आरोपियों ने अपने ही परिचीत की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। 2 आरोपियों के कब्जे 740 ग्राम सोना, चोरी गई स्कूटी एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल तकरीबन 50 लाख रूपये का माल जब्त किया गया है।एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना सुपेला की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि प्रार्थी सागर हिम्मत जरे निवासी वैशाली नगर अपने दुर्ग स्थित जे.बी. आर. रिफाईनरी दुकान में सोना गलाने का काम करता है। प्रार्थी ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 25.07.2024 को अपनी दुकान से सोना अपनी स्कूटी की डिक्की में रखकर रात 09 बजे खाना खाने से अंसारी बिरयानी सुपेला आया था। अंसारी बिरयानी की दुकान के बाहर स्कूटी खड़ी कर अंदर खाना खाने गया, 10 मिनट में खाना खाकर वापस आकर देखा की स्कूटी उस स्थान में नहीं है। कि रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 820/2022 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक तापेश्वर नेताम व थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आने-जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज प्राप्त कर फूटेज का सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया, जिसमें घटना स्थल पर 01 मोटर सायकल में सवार होकर आये 02 रेन कोट पहने व्यक्तियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना परिलक्षित हो रहा था।जिसके आधार पर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु टीम द्वारा विशेष सूत्र लगाये गये थे, तभी विशेष सूत्रों से पता चला कि वायशेप ओव्हर ब्रीज के नीचे नर्सरी के पास 02 व्यक्ति आपस में सोने के बटवारे की बात कर रहे है कि सूचना पर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर संदिग्ध 02 व्यक्तियों को पकड़ा गया, सघन पूछताछ करने पर अपना नाम नरेश सोनी व आनंद सोनी बताया।पूछताछ में आरोपियों द्वारा दिनांक 25.07.2024 को अपने परिचित सागर हिम्मत जरे के पास रखे सोने को चोरी करने की नियत से उसका पीछा कर सुपेला अंसारी बिरयानी के सामने स्कूटी एवं डिक्की में रखा सोना चोरी करना एवं सोने को आपस में बांट लेना बताया, आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त होण्डा शाईन वाहन तथा चोरी गये स्कूटी वाहन, सोने के 08 नग बिस्कीट एवं सोने के टूकड़े कुल वजनी 740 ग्राम के लगभग कुल कीमती 50 लाख रूपये जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है।उक्त कार्रवाई में थाना सुपेला से सउनि दिनेश सिंह प्र. आर. मुकेश साहू, आरक्षक राजेश हनौटे एवं एसीसीयू से उनि भूपेश सिंह, सउनि पूर्ण बहादुर, प्र.आर. चंद्रशेखर वंजीर, आरक्षक भावेश पटेल, शाहबाज खान, विक्रान्त कुमार, राकेश चौधरी, पन्नेलाल, दुष्यंत लहरे, अमित सिंह, उपेन्द्र यादव, अजय ढीमर, चित्रसेन साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।नाम आरोपी :-01. नरेश सोनी पिता श्यामलाल सोनी उम्र 45 वर्ष पता आकाश नगर सिकोलाभाठा जिला दुर्ग02. आनंद सोनी पिता स्व. मल्लूराम सोनी उम्र 38 पता राजीव नगर सिन्हा भवन के पास जिला दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!