भिलाईनगर। विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी व अपने साथियों के साथ वार्ड 23 घासीदास नगर के जल भराव क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया। पीड़ितों की समस्या के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। इस संकट की घड़ी में पानी सुचारू रूप से निकल सके इसकी पहल की।
उन्होंने पीड़ितों से कहा कि उनकी समस्या के निदान के लिए वह 24 घंटे तैयार हैं। कोई बात हो संपर्क करें, निदान कराया जाएगा। जल भराव पीढ़ीतो के घर में अस्वस्थ भी किया कि अगर पार्षद निरंतर काम नहीं करेगी तो मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई बार उन्होंने वार्ड के नालियों के सफाई के लिए कई निगम में आवेदन दे चुके हैं लेकिन यह सफाई पूरी तरीके से नहीं की जाती है जिसके कारण आज यह दशा देखनी पड़ रही है ।
दूसरा मुख्य कारण है वार्ड की पार्षद की निष्क्रियता जो की वार्डों में पूर्ण रूप से जल भराव का कारण है। अगर वह सजक होकर अपना काम समय पर सभी तरफ करवाती तो। और पानी निकासी के लिए साफ सफाई निरंतर करवाते रहती तो आज यह दिन वार्ड 23 के लोगों को नहीं देखना पड़ता।। वह केवल अपने संगीत साथियों के मोहल्ले में अपने समर्थकों के मोहल्ले में नाली सफाई कर पर ज्यादा ध्यान देती है। इस अवसर पर उनके साथ बूथ अध्यक्ष भूपेंद्र साहू, अजय केवट, दीपक पासवान त्रिभुवन, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे जिन्होंने मिलकर वार्ड का निरीक्षण किया और लोगों की पानी निकालने में भी सहायता करी।।