सत्ता जाने की खुमारी नजर आई; टिकट के दावेदारी करने वाले दिखे नदारद:कांग्रेस के बिजली बिल वृद्धि के धरना प्रदर्शन में नही पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता

खबर की धमक के बाद झंडे के साथ कांग्रेसी

भिलाई नगर ।आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न में प्रदेश स्तरीय ब्लॉक स्तरीय धरना सभी जिलों के मुख्यालय में बिजली बिल वृद्धि को लेकर धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया था।जिसको लेकर प्रेस नोट जिला कांग्रेस भिलाई अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के द्वारा जारी किया गया था ।आज 11:00 बजे सुबह घड़ी चौक पर धरना प्रदर्शन की जिम्मेदारी ब्लॉक अध्यक्ष नंदू कश्यप को मिली गई थी।साथ ही प्रभारी समय लाल साहू को बनाया गया था। लेकिन अभी तक यहां पर ना कोई कांग्रेस झंडा है ना टेंट न बैनर है नही कोई कांग्रेसी, सिर्फ कुछ कांग्रेसी यहा मिले जिसमें पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मिश्रा , वरिष्ठ कांग्रेसी विक्की शर्मा ,जिला महामंत्री संजीत चक्रवर्ती , जिला महामंत्री निरंजन बिसाई और युवा कांग्रेस के नेता पंकज गौर यहां उपस्थित नजर आए ।

पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज का कार्यक्रम 11 बजे रखा गया था लेकिन अभी किसी की उपस्थिति नही है इसलिए हम लोग ही यहाँ खड़े है । सुपेला ब्लॉक अध्यक्ष नंदू कश्यप के नंबर पर कॉल करने पर उनका नंबर बंद आया। धरना प्रदर्शन के लिए प्रभारी नियुक्त समयलाल साहू को फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि मैं कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हु ब्लॉक अध्यक्ष को सभी चीज बोला था ।लेकिन अभी तक कोई मुझे खबर नहीं है । मैने सारी चीजों से अवगत कराया था ।लेकिन कार्यक्रम होगा लेट से सही ।कांग्रेस की सरकार जाने के बाद ऐसा लगता है की कांग्रेसियो का मनोबल टूट चुका है ।अब देखना होगा की जिला कांग्रेस भिलाई का संगठन कब तक ऐसा ही चलता रहेगा ।।कुछ कांग्रेसी पदाधिकारी तो दबे आवाज में बदलाव के मूड में नजर आ रहे है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!