मैराथन स्वच्छता का 321 वा सप्ताह में शिवनाथ नदी की सफाई में लोगों ने हाथ बढ़ाया

दुर्ग।जल ही जीवन है,जल है तो कल है, शिवनाथ नदी जीवनदायिनी नदी जैसे स्लोगन को चरितार्थ करने के लिए सुबह 6 बजे से स्वच्छता अभियान टीम अपने मैराथन स्वच्छता का 321 वा सप्ताह में और लगातार चौथे सप्ताह शिवनाथ नदी के साफ-सफाई करने के लिए अन्य संस्थानों के सहयोग से विशाल जनसमुदाय की उपस्थिति में मुक्तिधाम से फेंके गए अपशिष्ट पदार्थ जो जल को दूषित, प्रदुषित कर रहा है जिसे निकालते हुए वहां पर जो पंडित व शव दहन करने वाले डोम को भी निर्देशित किया गया कि नदी किनारे में विसर्जन कुंड बना है वहां पर राख,व अन्य सामाग्री को विसर्जित करायें इससे जल दूषित होने से कुछ हद तक बचा जा सकता है।

इस अवसर पर दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, सांसद प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ,के भाई दिलीप साहू, रिसाली तहसील साहू समाज ललित साव, ने भी शिवनाथ नदी तट पर कचरों, गंदगी का ढेर देख कर स्वच्छता अभियान में हाथ बंटाया,साथ ही घाट पर सुबह प्रतिदिन स्नान करने वाले महिला पुरुषों को भी जोड़ कर जलकुंभी, प्लास्टिक व अन्य प्रकार के कचरो को निकाल कर फेके गए।स्वच्छता ही सेवा समिति का 321 सप्ताह शिवनाथ नदी में स्वच्छता अभियान जल जंगल जमीन बचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है लगातार नदी में जल प्रदूषण देखने को मिल रहा है नदी का जल स्तर भी लगातार घटने लगा रहा है शिवनाथ नदी में तीसरा सप्ताह का आयोजन किया गया शासन प्रशासन को भी जागरूक एवं लोगों में जनजागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है इस जीवनदाहिनी नदी को बचाने के लिए इस आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित स्वच्छता ही सेवा समिति दुर्ग भिलाई छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई स्वच्छ धारा समूह भिलाई युवा शक्ति संगठन बोर्ड दुर्ग आदि सस्था उपस्थित होकर विशेष श्रमदान का उत्कृष्ट कार्य किया।स्वछता अभियान टीम प्रेमचंद साहू, हर्षदेव साहू, देवेश साहू, श्रवण साहू सनत साहू,गुलाब साहू,परस साहू भूपेंद्र साहू रितु ताम्रकार,महेश गुप्ता, राजू ऊके, शैलेंद्र साहू,कनीष कान्हा,मुस्कान, उमा,संतोष बारले, बृजेश साहू,सीमा बाजपेई,विजय गुप्ता मनीष पटेल, गौरव साहू,चंद्रशेखर ,संजय महाजन कैलाश जोशी सियाराम कश्यप द्वारिका प्रसाद दीपेश वर्मा बालू राम वर्मा सोनाली सिंह जय सिंह मोनिका साहू गोपाल धर्मेंद्र प्रशांत साहू ऋषि देशमुख वीरेंद्र साहू प्रशांत साहू सुरेंद्र साहू सुनीता साहू सुनीता बोहरा संजय बोहरा संजय महाजन सियाराम कश्यप डॉक्टर विश्वनाथ संजय बसंत कुमार सुरेंद्रकुमार,तेलीगुंडरा के शिक्षक खिलेंद साहू,नवनीत हरदेल,ऋषि प्रसाद देशमुख,भानुसिंह ,सोनाली शिगने,सुधीर ग्रेवाल,गोपाल चोपकर, धर्मेंद्र फुंडे, उमेद साहू,मोनिका साहू,पुनीत कौशिक,जयेश शिगने,भानु शंकर बेलचंदन, प्रियांशु वर्मा आदि के अलावा वरिष्ठ जागरूक नागरिक ने स्वत ही इस महाअभियान मे जुड कर श्रमदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!