बीजापुर जिला के पीडिया गांव में सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के नाम पर 10 आदिवासी ग्रामीणों की हत्या की हो न्यायिक जांच

दुर्ग |विभिन्न राजनीतिक दलों एवं जनसंगठनों भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) लिबरेशन, आम आदमी पार्टी, छात्र संगठन आइसा,युवा संगठन एआईयूएफ,मजदूर संगठन एटक व ऐक्टू के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने 17 मई को बीजापुर जिले के पीडिया गांव में पुलिस द्वारा माओवादियों के नाम पर 10 आदिवासी ग्रामीणों की हत्या के बाबत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर ,दुर्ग को सौंपा गया .प्रतिनिधिमंडल मे विनोद कुमार सोनी, बृजेन्द्र तिवारी, जगन्नाथ त्रिवेदी, डॉक्टर एस के अग्रवाल, किशन यादव, आर पी चौधरी, धीरेंद्र सिंह, शमीम कुरैशी, आदित्य, अमल कृष्ण, मेहरबान सिंह, जसप्रीत सिंह,रमेश दास, सुंदर लाल आदि लोग शामिल थे.

.ज्ञापन में मांग किया गया कि बीजापुर जिला के पीडिया गांव में सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के नाम पर 10 आदिवासी ग्रामीणों की हत्या की न्यायिक जांच कराई जाए तथा दोषियों को कड़ी सजा दी जाए .

बयान में कहा गया है की सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि 12 माओवादियों को मार गिराया गया है जबकि ग्रामीणों ने कहा है कि 10 लोग माओवादी नहीं थे बल्कि ग्रामीण आदिवासी तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए थे.मृतकों में एक नाबालिक भी शामिल है.

बयान में इस घटना की निंदा करते हुए दर्दनाक व दिल दहलाने वाला बताया गया है .बयान में आगे कहा गया है कि माओवादियों के नाम पर निर्दोष आदिवासियों की हत्या व गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!