- मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है की आखिर कैसे कटा युवक का गला|
भिलाई।भिलाई में बीती रात्रि पत्नी से मिलने गई युवक का गला कट गया। घटना के समय वहां से गुजर रही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने युवक को गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है की आखिर कैसे कटा युवक का गला?
सोनू मोहम्मद हसरत ने को बताया कि उनका मामा सौकीर आलम (40 वर्ष ) हनफ़ी मस्जिद के पास कुरूद रोड कोहका भिलाई में रहते है। गुरुवार की रात करीब 11 बजे सौकीर आलम की पत्नी ने उसे फोन कर ये कहते हुए बुलाई की स्कूटी का चाबी गुम हो गया है। सौकीर आलम जब मरोदा डेम पत्नी को चाबी देने गई तो सौकीर आलम का गला काट गया। इस दौरान वहां से गुजर रही पेट्रोलिंग पार्टी ने घायल को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल ले गया। जहां से उन्हें दुर्ग के गंगोत्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले जब नेवई थाना TI को कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
हुआ मेजर ऑपरेशन
गंगोत्री हॉस्पिटल के Dr. ओ पी कराडे ने बताया की गंभीर स्थिति में सौकीर आलम को भर्ती कराया गया था। गुरुवार की रात मेजर ऑपरेशन किया गया है। गले की अंदरूनी नसें कट गई थी। युवक की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में है। अगर हॉस्पिटल आने में थोड़ी सी भी देर होती तो युवक का जान जा सकता था।