बीएसपी प्लांट में हादसा ठेका श्रमिक का टूटा पैर बीएमएस नेता चन्ना का आरोप ठेकेदार एवं प्रबंधन कर रहा है। सुरक्षा मानकों के साथ छेड़खानी इंश्योरेंस कराने के मामले में भी ठेकेदार एवं प्रबंधन मनमानी

भिलाई नगर:- बीएसपी प्लांट फर्नेस के पीछे मेंटेनेंस कार्य के दौरान एक जबरदस्त हादसा हुआ जिसमे ठेका श्रमिक बुरी तरह घायल हो गया और उसका एक पैर फेक्चर हो गया ठेकेदार के द्वारा उसका ईलाज शंकराचार्य मेडिकल कालेज में कराने ले जाने वाला था तभी इसकी भनक बीएमएस यूनियन के नेताओ को लग गई जिसका बीएमएस नेताओ ने विरोध करते हुवे साफ तौर पर चेतावनी देते हुवे कहा की बीएसपी प्लांट के भीतर अगर हादसा हुआ हैं तो सीधे तौर पर घायल व्यक्ति मेन मेडिकल पोस्ट से उसे सीधे इलाज हेतु सेक्टर 9 मुख्य अस्पताल ले जाए ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके

आज जो हादसा हुआ उसमे पुरण इंटरप्राइजेस के अंतर्गत काम करने वाले ठेका श्रमिक धन मोहन नायक 49 वर्षीय जो घायल हो गए बीएसपी में हुए इस हादसे में प्रबंधन एवं ठेकदार की घोर लापरवाही सामने आ रही है बीएमएस महामंत्री चन्ना केशवलू ने बीएसपी प्रबंधन एवम ठेकेदार पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुवे कहा की बीएसपी प्लांट में सुरक्षा मानकों की अनदेखी हो रही है। जिसका बीएमएस कड़े शब्दो में निंदा करती है। एवं दस लाख का बीमा जो होना चाहिए वो भी ठेका श्रमिक का नही हुआ हैं ये सीधे तौर पर साफ साफ लापरवाही झलक रही है। बीएमएस नेता प्रदीप पॉल, जगजीत सिंह ,आरके सोनी,अखिलेश उपाध्याय वशिष्ठ वर्मा, सन्नी इशन, सहित अन्य नेताओं ने घायल श्रमिक धन मोहन नायक को सीधे सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जाकर इसे भर्ती कराया जहां घायल का इलाज जारी है महामंत्री चन्ना ने कहा की ठेकदार और प्रबंधन घायल श्रमिको का ईलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में नही करा सकता जब बीसपी प्रबंधन के पास अपना स्वयं का सेक्टर 9 मुख्य हॉस्पिटल है तो प्राइवेट हॉस्पिटल के भरोसे क्यो बैठे है प्लांट में कार्यरत ठेकेदार सीधे घायलों को सेक्टर 9 मुख्य हॉस्पिटल में ही इलाज कराए घायल श्रमिक नायक के मामले में बीएमएस नेता चन्ना ने बीएसपी प्रबंधन एवम ठेकेदार से घायल श्रमिक के बेहतर इलाज एवम उचित मुआवजा की मांग रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!