भाजपा नेता द्वारा भाजपा में शामिल होने के लिए “आप” नेता संजीत विश्वकर्मा को अपहरण कर जान से मारने की धमकी

आम आदमी पार्टी दुर्ग जिले के जिला सचिव संजीत विश्वकर्मा ने 7 मई 2024 की घटना को बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ज्वाईन करने के लिए पहले भी मुझे कई बार कहा गया, दबाव डाला गया कि आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाईन कर ले। “07 मई 2024 के मतदान के बाद जब मैने अपने स्टेटस पर मतदान का फोटो डाला, जिसके बाद किसी अज्ञात नम्बर से शाम तकरीबन 7:20 मिनट से 8:05 मिनट तक धमकी भरा व्हाट्स एप मैसेज एवं फोन किया गया। जिसमें मेरा अपहरण कर जान से मारने की धमकी, गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि मै बीजेपी का कार्यकर्ता हूं , आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ नही तो तेरे साथ जो होगा उसका अंदाजा भी नही लगा सकता।“
संजीत विश्वकर्मा ने कहा कि जैसा कि बीजेपी बार बार आरोप से बचती है कि हमारे किसी नेता या कार्यकर्ता द्वारा आम आदमी पार्टी के नेताओ को कभी धमकी या बीजेपी में ज्वाईन करने का दबाव बनाया जाता है । इस घटना से प्रमाणित हो चुका है, जिसके आधार पर थाना नेवई में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है , स्टाफ एवं थाना प्रभारी जी का मैं धन्यवाद करता हूं कि उन्होने मामले की गंभीरता को देखत हुए एफ आई आर लिख लिया है, जिसके आधार पर जाँच जारी है । इस तरह की गतिविधियों से बीजेपी का चरित्र झलकता है। प्रदेश एवं केन्द्र में भाजपा की सरकार है। जिस तरह का तानाशाही रवैया बीजेपी शासन में देखने को मिल रहा है, इससे मुझे न्याय की उम्मीद कम है।
बीजेपी मे अगर कोई ईमानदार नेता है तो उन सभी से मेरी अपील हैं, कि अगर आपकी पार्टी में कोई ओछी मानसिकता एवं गंदी राजनिती करने वाले नेता या कार्यकर्ता है, अच्छे नेता उनका देशहित मे खुलकर विरोध करे, कभी कभी अच्छे नेता अपनी टिकट कट जाने के डर से अपनी पार्टी के गलत लोगो को जानते हुए भी चुप बैठे रह जाते है । भाजपा के उन समर्पित कार्यकर्ताओ से मेरी सहानुभूति है,उनपर बीजेपी कभी भी भरोसा नही करती और दूसरी पार्टी के नेताओ को तोड़कर अपनी पार्टी में मिलाने का लगातार प्रयास करती है। उनको टिकट देकर चुनाव लड़वाती है।इंडिया गठबंधन और आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारियों एव अभी चुनाव में जीतकर आने वाले सभी नेताओं से भी मेरी अपील है इस तरह के गलत तानाशाही ताकतों का खुलकर विरोध करें। किसी के दबाव या डर से पार्टी ना छोड़े नही तो, ऐसी गलत निती वाली बीजेपी जैसी पार्टी को बढ़ावा मिलता है बीजेपी के नेता कितनी भी ताकत लगाले, कितनी भी तानाशाही कर ले या फिर कितनी भी गुंडागर्दी कर ले आम आदमी पार्टी के नेता किसी भी हालात में बीजेपी के गुण्डो से डरने वाले नही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!