भाजपा को जिताने जय प्रकाश यादव कर रहें धुआंधार प्रचार प्रसार
कोरबा।कोरबा लोकसभा क्षेत्र में यादव समाज की बड़ी बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राकेश पाण्डेयजी की गरिममयी उपस्थिति में अखिल भारतीय यदुवंशम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में आहूत की गई जिसमें यादव समाज कोरबा संभाग की टीम उपस्थित रही !सभी ने मिलकर साँसद प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय जी के पक्ष में समर्थन किया ! इस अवसर पर संभाग प्रभारी सारिका यादव जी , महावीर यादव जी ,महेश यादवजी ,गीतेश यादव जी ,सन्नी यादव जी ,ऋषि यादवजी सहित माताए ,युवा साथी ,बड़े बुजुर्ग सहित अन्य उपस्थित रहे !