भूपेश बघेल ने बेरला में किया रोड शो राजेन्द्र साहू आपके क्षेत्र का बेटा है विजय दिलाये- राजेन्द्र साहू

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरला नगर पंचायत में आयोजित जनसभा में छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। उनके ओजस्वी भाषण ने बेरला नगर पंचायत को कांग्रेस मय बना दिया। जैसे ही वे बेरला पहुंचे उनका आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र साहू के साथ बेमेतरा के पूर्व विधायक आशिष छाबड़ा और बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल की मौजूदगी में रोडशो किया। रोडशो के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा।

उसके पहले उन्होंने जनसभा को भी सम्बोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पार्टी की सरकार ने गरीबों के मिलने वाले राशन में जबरदस्त कटौती की है पैंतीश किलो चावल की जगह अब पन्द्रह किलो चावल मिलेगा भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों के मुंह से निवाला छीना है इस सरकार ने कांग्रेस पार्टी द्वारा चालू की गई सभी योजनाओं को बंद कर दिया है कांग्रेस की सरकार ने जिन योजनाओं को अमलीजामा पहनाया था उसे रदद् कर दिया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बेरोजगार युवाओं का हक मार दिया है। बच्चों को आत्मानन्द स्कूलों के तहत निशुल्क शिक्षा दी जा रही थी उनसे फीस लेना चालू कर दिया।केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो घोषणापत्र में शामिल योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!