
भिलाईनगर।रमजानुल मुबारक के 22 वें रोजे पर 23 मार्च, इतवार को जामा मस्जिद मुस्लिम कम्युनिटी हॉल, सेक्टर 6 भिलाई में राष्ट्रीय हुसैनी सेना ने रोजादारों के लिए इफ्तार पार्टी का इनएकाद किया है। हुसैनी सेना की जानिब से रोजादारों के लिए शाही ईफ्तार पार्टी के एहतेमाम का यह पहला साल है।।

हुसैनी सेना ने इस रोजा इफ्तार पार्टी में मेहमाने खुशीसी छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज कैबिनेट मंत्री दर्जा ,भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव,युवा नेता समाज सेवी मनीष पांडे,HTC ट्रांसपोर्ट डायरेक्टर समाज सेवी इंद्रजीत सिंह (छोटू), अनेक जनप्रतिनिधि वा समाज प्रमुख ,भिलाई दुर्ग से मुस्लिम आवाम उपस्थिति रहेगी।।
हुसैनी सेना के अध्यक्ष सोहेल राईन ने बताया कि इस साल शाही इफ्तार का अजीमुश्शान प्रोग्राम मुनाकिद किया जा रहा है। हुसैनी सेना के इस प्रोग्राम में कौमी यकजही के मकसद से न सिर्फ रोजादार बल्कि सभी मजहब के नुमाइंदों को बुलाया जा रहा है। यही हुसैनी सेना के शाही रोजा इफ्तार पार्टी की खुसूसियत है। राष्ट्रीय हुसैनी सेना के जिला पदाधिकारी और भिलाई से जुड़े सदस्य गुफरान खान, मो.शाहिद खान, परवेज सलमानी, सुहैल अहमद, अज्जू अहमद चौहान,अजमत हुसैन(लल्लू),मो.गौस(छोटू), अफताब अंसारी,मो.यासीन,रईस इमाम, मो.अफ़ज़ल,जहांगीर हुसैन,नदीम खान,हैदर अली,अफसर अली ,शहीद भाई, मसी आजाद, मो.लुकमान, जिम्मी भाई,मो.अंसार , सदाकत अली,सलमान , जानी भाई, शहादत अंसारी,सैयद सोहेल अली,मो अरमान आदि लोग रोजा इफ्तार कार्यक्रम को कामयाब बनाने लगे हुए है। शाही इफतार में हजारो रोजेदारों के लिए इफ्तारी के साथ ही बाद नमाज मगरिब में खाने का इंतेजाम किया गया है।