

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसकी वजह से भगदड़ जैसे हालात बन गए और बड़ा हादसा हो गया। इसमें 18 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, इस हादसे में कुछ लोग बेहोश और 10 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

DCP रेलवे KPS मल्होत्रा ने कहा, “…हमने भीड़ का अंदाज़ा लगया था, लेकिन यह घटना बहुत कम समय में घटित हुई… रेलवे द्वारा तथ्यों की जांच की जाएगी… जांच के बाद, हम घटना के पीछे के कारणों का पता लगाएंगे।