राहुल गांधी बोले- 50% से ज्यादा का रिजर्वेशन देंगे:बिलासपुर में कहा- सरकार आते ही किसानों का कर्ज होगा माफ, MSP का बनाएंगे कानून

बिलासपुर लोकसभा में राहुल गांधी ने देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, हम आरक्षण में लगे 50 प्रतिशत के कैप को हटा देंगे। हम इससे ज्यादा का आरक्षण देंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि, हमारी सरकार आते ही सभी का कर्ज माफ कर दिया जाएगा और MSP का कानून भी कांग्रेस लेकर आएगी।

राहुल गांधी की सभा से पहले कांग्रेस के झंडे-बैनर को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने निकालने की कार्रवाई की तो जमकर हंगामा हो गया। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव एसडीएम और पुलिस अधिकारियों से कह रहे थे कि, आप FIR करा दीजिए लेकिन इस कार्रवाई का विरोध हम करेंगे। वहीं राहुल की सभा में बस्तर से प्रत्याशी कवासी लखमा थिरकते नजर आए।

कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे भी 30 अप्रैल को प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। उनकी सभा जांजगीर-चांपा लोकसभा में होगी। इसके अलावा 2 मई को प्रियंका गांधी भी कोरबा लोकसभा में प्रचार करने पहुंचेंगी।

राहुल गांधी की सभा की तस्वीरें

राहुल गांधी ने देवेंद्र यादव को सभा के बीच में बुलाकर कहा कि, सभी युवा इसको दम लगाकर जिताएं और इसे लोकसभा भेजना है। ये आपके लिए काम करेंगे।

सभा के दौरान संविधान की किताब पकड़े नजर आए राहुल गांधी, उन्होंने कहा कि, इसे बचाने का यह चुनाव है।

कानून बनाकर MSP देने जा रहे हैं- राहुल

  • हिंदुस्तान को बेहतर ट्रेंड फोर्स मिलेगी और नरेंद्र मोदी की बेरोजगारी की दीवार को तोड़कर गिरा देंगे।
  • किसानों से दो बातें कहना चाहता हूं। सरकार आएगी कर्जा माफ होगा और एमएसपी देने जा रहे हैं। कानून बनाकर मिनिमम सपोर्ट प्राइज देने जा रहे हैं।

कांग्रेस ऐप्रैंटिसशिप का अधिकार देने जा रही- कांग्रेस

  • मोदीजी की सरकार ने युवाओं को बहुत तंग किया। नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी लेकर आई। इतनी बेरोजगारी कभी 45 साल में नहीं थी।
  • कांग्रेस देश के करोड़ों बेरोजगारों, डिप्लोमा होल्डर्स को ऐप्रैंटिसशिप का अधिकार देने जा रही है।
  • कांग्रेस सरकार गारंटी देगी एक साल की नौकरी पक्की। बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग मिलेगी और एक साल के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए मिलेंगे।

‘बीजेपी ने 20-25 लोगों को करोड़पति बनाया, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे’

  • 22 लोगों के पास उतना ही धन है, जितना हिंदुस्तान के 70 करोड़ लोगों के पास है। एक प्रतिशत देश के 40 प्रतिशत को कंट्रोल करता है। ये रेलवे और सभी पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का निजीकरण करने में लगे हुए हैं।
  • बीजेपी के लोगों ने 20-25 लोगों को करोड़पति बनाया, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं। कांग्रेस महालक्ष्मी योजना लेकर आएगी। हर परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा। जो भी गरीबी रेखा से नीचे हैं, उस महिला के बैंक एकाउंट में साल के एक लाख रुपए कांग्रेस डालने जा रही है।

पब्लिक सेक्टर यूनिट को बीजेपी प्राइवेट कर रही- राहुल

  • भाजपा के लोग आपको वनवासी कहते हैं। ये कहते हैं कि आपके जल, जंगल, जमीन चले जाएं और आप दूसरी जगहों पर जाकर भीख मांगों।
  • दलितों को संविधान ने अधिकार दिया। इसके बिना कुछ नहीं बचने वाला है। आरक्षण से देश के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को भागीदारी मिलनी चाहिए।
  • ये कहते हैं कि ये आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन ये पब्लिक सेक्टर यूनिट को प्राइवेट करते हैं तो आरक्षण को खत्म करते हैं।
  • जब ठेकेदारी प्रथा को बढ़ाते हैं तो आरक्षण खत्म करते हैं। जब ये अग्निवीर योजना लाते हैं तो आरक्षण खत्म करते हैं।

बीजेपी चाहती है सिर्फ 20-25 लोग राज करें- राहुल

  • राहुल ने कहा कि, बीजेपी चाहती है कि इसे फाड़कर फेंक दिया जाए। देश में राज 20-25 लोग करें और बाकी जनता देखती रहे।
  • बीजेपी के एक नेता ने कहा है कि देश में अब हमारी सरकार बनेगी तो संविधान खत्म कर देंगे। दूसरे नेता कहते हैं कि आरक्षण खत्म कर देंगे।
  • अगर संविधान चला जाएगा तो आदिवासियों भाइयों से कहना चाहता हूं कि आपके जीने का तरीका, आपके अधिकार गायब हो जाएंगे।

यह संविधान का चुनाव है, संविधान बचाने का चुनाव- राहुल

  • हिंदुस्तान में करोड़ों लोग हैं, उन्हें मालूम है कि यह संविधान का चुनाव है, संविधान बचाने का चुनाव है। ये जो संविधान है, इसे प्रधानमंत्री मोदी जी, आरएसएस और बीजेपी के लोग खत्म करना चाहते हैं। एक ओर वे खत्म करने में लगे हैं, दूसरी ओर कांग्रेस उसे बचाने में लगी है।
  • ये जो संविधान है, ये सिर्फ एक किताब नहीं है। ये इस देश में गरीबों को अधिकार देता है, उनकी रक्षा करता है, उनके भविष्य की देखभाल करता है। देश में उनकी आवाज और उनके जीने के तरीके की रक्षा करता है।

यह विचारधारा की लड़ाई- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं का बब्बर शेर कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, यह चुनाव मामूली चुनाव नहीं है। इसमें विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी, INDI गठबंधन और दूसरी तरफ बीजेपी है।

देवेंद्र यादव बोले- FIR कर दीजिए, हम करेंगे विरोध

देवेंद्र यादव ने कहा कि उनके झंडे बैनर ना निकाले और इस तरह की जबरदस्ती ना करे अगर अपने कार्यवाई की तो उसका विरोध करेंगे और आप चाहे तो मुझ पर एफआईआर कर दीजिए।

सभा से पहले झंडे-बैनर हटाने पर बवाल

राहुल गांधी की सभा से पहले बड़ी संख्या में लगे झंडे-बैनर को लेकर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के झंडो को निकाल लिया जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने एसडीएम और पुलिस अधिकारियों से बात भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!