दुर्ग। छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय धनोरा के बी एस सी (कृषि)के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने ग्रामीण उद्यमिता विकास योजना कार्यक्रम विषय के अंतर्गत मशरूम कल्टीवेशन व प्रोडक्शन के बारे में जंगलपुर जिला राजनांदगांव में स्थित यू.के.स मशरूम फूड प्राइवेट लिमिटेड में जाकर वहाँ सौरभ जंघेल से मशरूम की खेती करने का प्रशिक्षण लिया। वहाँ उन्होंने सीखा कि कैसे कृषि के वेस्ट मटेरियल को यूज करके मशरूम पैदा करके किसान और छात्र अपनी आय को बढ़ा सकते है और मशरूम के उत्पादन के बाद उसके वेस्ट मटेरियल की कैसे खाद के रूप में खेती में उपयोग कर सकते हैं। इस इक दिवसीय ट्रेनिंग में रावे समन्वयक श्री विवेक पांडे सर, श्री एम. एस लोधी और श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव और अंतिम वर्ष के छात्र छात्राएं उपस्थित थे। सौरभ जांघेल ने छात्रों के संदेहों और आने वाली समस्याओं का समाधान भी किया।