दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने कार्य में लापरवाही के सहायक उपनिरीक्षक करण सोनकर को लाइन अटैच कर दिया है।
गौरतलब हो कि दिनांक 05.11.2024 को नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी, जिला दुर्ग कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुभाग अंतर्गत थानों के लंबित अपराधों की समीक्षा में थाना खुर्सीपार में पदस्थ सउनि करण सोनकर द्वारा विवेचना कार्य में उदासीनता प्रदर्शित करते हुये अनावश्यक लंबित रखना एवं स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित किया जाना पाया गया है। वहीं IG श्री गर्ग ने भी थाना प्रभारी खुर्सीपार को फटकार लगाई थी। कार्यों में उदासीनता और लापरवाही के चलते सउनि करण सोनकर को तत्काल प्रभाव से थाना खुर्सीपार से स्थानांतरित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग में लाइन अटैच कर दिया गया है।