MLA रिकेश सेन के प्रयास से 10 करोड़ के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति, अनेक वार्ड में RCC रोड, नाली निर्माण और डोम शेड का होगा कार्य

भिलाई नगर । आज धनतेरस के दिन विधायक रिकेश सेन के प्रयास से वैशाली नगर विधानसभा के निगम भिलाई अंतर्गत विभिन्न वार्डों में विकास कार्य के लिए 10 करोड़ रूपये की स्वीकृति उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने दी है।

श्री सेन ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 21 अगस्त को नगरपालिक निगम भिलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों हेतु प्रस्ताव भेजा था। जिसके लिए आज 10 करोड़ की अनुदान राशि की स्वीकृति प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है। आज इस आशय का स्वीकृति आदेश भी संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा आयुक्त नगर पालिक निगम को आ गया है।

आपको बता दें कि 10 करोड़ की स्वीकृति राशि… से वार्ड-2 त्रिवेणी नगर में गार्डन निर्माण व सौन्दर्यीकरण, दीनदयाल कॉलोनी में गार्डन निर्माण व सौन्दर्यीकरण, वार्ड-4 नेहरू नगर काली बाड़ी एरिया के अंतर्गत सड़क सीमेंटीकरण कार्य, वार्ड-8 न्यू कृष्णा नगर में चौरसिया फेब्रिकेशन के पीछे विभिन्न गलियों में आरसीसी नाली निर्माण कार्य, योगेश वर्मा के घर से गज्जू के घर तक सीसी रोड एवं नाली नाली निर्माण कार्य, वार्ड-11 कोहका अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नाली निर्माण कार्य एवं आंतरिक मागों में सीमेंटीकरण, वार्ड-15 आंबेडकर नगर में बहुउद्देशीय हॉल को पूर्ण करने और डोम शेड निर्माण कार्य, वार्ड-17 के अंतर्गत पांच रास्ता समीप मोतीलाल चौक, आनंद चौक के पास नाली निर्माण कार्य और सुपेला मार्केट के पास सड़क सीमेंटीकरण कार्य, वार्ड-20 के विभिन्न स्थानों में आवश्यकतानुसार नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य, वार्ड-25 हाउसिंग बोर्ड सूर्यकुंड तक एवं एमआईजी 36 से विभिन्न आंतरिक मार्गो का सीमेंटीकरण कार्य, वार्ड 27 तीन दर्शन मंदिर के आस पास, बुद्ध भवन नहर नाली तक, शिवा स्क्रैप के सामने, जागृति चौक एवं विभिन्न गलियों का सीमेंटीकरण व नाली निर्माण, बीएम शाह हॉस्पिटल के आस पास एवं विभिन्न गलियों का सीमेंटीकरण, वार्ड-29 वृंदा नगर अंतर्गत मार्कण्डेय तिवारी लाइन, मुन्नाजी लाइन, अप्पा राव लाइन एवं आवश्यकता अनुसार आंतरिक मार्गो का सीमेंटीकरण एवं नाली निर्माण कार्य, तरुण बंजारे लाइन, अर्जुन नगर कोआपरेटीव लाइन एवं विभिन्न आंतरिक मार्गों में आवश्यकतानुसार सीमेंटीकरण एवं नाली निर्माण कार्य, अर्जुन नगर अंतर्गत दुर्गा मैदान में डोम शेड निर्माण कार्य, वार्ड-30 आंबेडकर नगर राम जानकी मंदिर के पास डोम शेड निर्माण कार्य, प्रगति नगर पानी टंकी प्रायमरी स्कूल के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, स्वास्थ कार्यालय के सामने पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, प्रगति नगर संजू कोल् डिपो से भारत सीट, होतवानी ऑटो से संतोषी माता मंदिर तक, छतिलाल मिश्रा के घर के पास आरसीसी रोड तथा नाली निर्माण कार्य वार्ड-31 मदर टेरेसा नगर के मयूर पार्क के आसपास, स्टाफ क्वार्टर, टावर लाइन तथा विभिन्न मार्गों का सीमेंटीकरण सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, मदर टेरेसा नगर के मनोज लाइन, घासीदास मंदिर, टावर एवं हनुमान मंदिर के विभिन्न गलियों में नाली निर्माण कार्य, वार्ड-32 त्रिलोकी नाथ पांडेय के निवास से रमा विश्वकर्मा के घर तक आरसीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य, गुरुघासीदास नगर पार्षद कार्यालय के समीप डोम शेड निर्माण कार्य, बैकुंठ धाम मंदिर के सामने बनती के घर से नागेश साहू के घर तक आरसीसी रोड निर्माण कार्य, जेपी नगर चौक शिव मंदिर तक आरसीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड-33 संतोषी पारा शर्मा कॉलोनी में डोम शेड निर्माण कार्य, न्यू संतोषी पारा हुडको क्वार्टर के पास दुर्गा मंच डोम शेड गार्डन सौंदर्यीकरण कार्य, वार्ड-34 बाबा कॉलोनी मिलन चौक, बिहारी शिव मंदिर, निषाद सेवा समिति, सीसी रोड निर्माण कार्य, शिव मंदिर के पास आँगनबाड़ी के पीछे डोम शेड निर्माण कार्य, गणेश चौक भवन संधारण, दुर्गा स्कूल के समाने भवन संधारण, निषाद सेवा समिति के पास डोम शेड कार्य, वार्ड-36 महात्मा गांधी नगर की विभिन्न गलियों का सीमेंटीकरण एवं आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड-36 टाटा लाइन की विभिन्न गलियों का सीमेंटीकरण एवं आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड-38 सोनिया गाँधी नगर के अंतर्गत विभिन्न आंतरिक स्थानों में नाली निर्माण कार्य, सोनिया गाँधी नगर के अंतर्गत विभिन्न आंतरिक स्थानों में सड़क सीमेंटीकरण कार्य, वार्ड 40 शंकर नगर छावनी में दुर्गा मंच से बिहारी मोहल्ला, ठाकुर गली से अनूप आइस तक, कल्याण नगर में सीमेंटीकरण कार्य, वार्ड 40 श्रमिक नगर में भैया किराना से रघु होटल व शनि मंदिर तक, शंकर नगर में अनूप आइस से एसएस हॉस्पिटल के पीछे तक पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, कल्याण नगर शंकर नगर के विभिन्न स्थानों में पुलिया संधारण व नाली निर्माण, वार्ड-41 तिरंगा चौक, लक्ष्मण नगर खटाल एरिया, राजू ठेठवार पारा, गौरा गौरी लाइन एवं आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्थानों में नाली निर्माण कार्य, वार्ड-41 हाई मास्क लाइट एसीसी चौक, लक्ष्मण नगर चौक सहित खुर्सीपार छावनी क्षेत्र में नाली, आरसीसी रोड निर्माण कार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!