भारतीय डॉजबॉल टीम में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी एक ऑफिशियल चयनित

भिलाई नगर । भारतीय डॉजबॉल की टीम में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी एवं एक ऑफिशियल का चयन हुआ है छत्तीसगढ़ डॉज बॉल के सचिव के अहमद ने बताया कि 1 नवंबर से लेकर 5 नवंबर 2024तक कुआलालंपुर मलेशिया में ईस्ट एशिया डॉज बॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग ,सऊदी अरब, सिंगापुर, जापान, चीन, और भी देश की टीम भाग ले रही है।

जिसमें सहभागिता करने जा रही भारतीय डॉजबॉल टीम में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी मोनिश कुमार साहू,छत्रपाल पटेल, सुजल शाह, एवं ऑफिसियल के रूप में के अहमद चयनित हुए हैं ।यह सब खिलाड़ी भिलाई सेक्टर 2 भिलाई स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी है और उनकी कोच नेहा कौर है और इन्होंने इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया है। डॉजबॉल संघ के सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के पूर्व 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चंडीगढ़ में भारतीय टीम का कोचिंग कैंप आयोजित की जा रहा है । जिसमें खिलाड़ियों की प्रशिक्षण शिविर अनुभवी कोच के द्वारा प्रशिक्षण भारतीय टीम को दी जा रही है। प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात 31 अक्टूबर को दिल्ली के लिए भारतीय टीम रवाना होगी और 31 तारीख रात्रि 10:00 बजे वह मलेशिया के लिए रवाना होगी ।

छत्तीसगढ़ स्टेट डॉज बॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आलोक मिश्रा देवेंद्र देवांगन सहसचिव अब्बास निसार टेक्निकल के जयेश, हरीश सिंह ,गौरव, अरुण सिसोदिया, इरफान खान, बाबा खान,पप्पू खान ,अज्जू अहमद मीडिया प्रभारी ,बाबर ,सभी ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!