भिलाई नगर। भिलाई नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग और निगम प्रशासन अलर्ट हो गया है ।स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीम में संबंधित क्षेत्र जाकर लोगों के साथ चेक किया है और दवा का चुनाव करने के स्वास्थ्य चेक किया और दवा का वितरण किया है। भिलाई नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक एक मरीज कैंप 1 क्षेत्र और दो मरीज नेहरू नगर चौक में डेंगू के मिले हैं। इसके अलावा भी इस क्षेत्र में डेंगू के कई मरीज मिल चुके हैं। लगातार मिल रहे मरीजों को देखते हुए निगम की टीम ने पूरे क्षेत्र में दवा का छिड़काव करवाया है। इसके साथ ही बीमार लोगों के हेल्थ चेकअप करके उन्हें दवा दी गई है।
जिले में डेंगू के 162 मरीज मिले…स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक साल 2024 में अब तक डेंगू के 162 मरीज सामने आ चुके हैं।इसमें से 100 मरीज दूसरे जिलों के ओर 62 दुर्ग जिले के बताए जा रहे है ।इन सभी का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया गया ।6 मरीज अभी वर्तमान में उपचाराधीन है। डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए बीएसपी प्रबंधन भी टाउनशिप में फॉगिंग कर रहा है।लेकिन पटरी इस पार निगम फॉगिंग को लेकर गंभीर नहीं है।।