नंदिनी रोड में तोड़ फोड़ से MLA की नाराज़गी बाद रातों रात भिलाई निगम को मिले नये कमिश्नर, नगरीय निकाय मंत्री और सीएम से चर्चा बाद निर्णय

भिलाई नगर। नगर निगम भिलाई में कमिश्नर के स्थानांतरण बाद प्रभार मिलने के दो दिन में ही बगैर जानकारी की गई तोड़फोड़ कार्रवाई की बड़ा असर देखने को मिला है। इस मामले को लेकर नाराज़ विधायक रिकेश सेन की कल शाम नगरीय निकाय मंत्री और उप मुख्यमंत्री अरूण साव से व्यापक चर्चा और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ कल रात हुई बैठक में भिलाई नगर निगम को नये कमिश्नर दिए गए हैं। आपको बता दें कि दुर्ग जिला में पदस्थ (अपर कलेक्टर) और उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे को भिलाई नगर निगम का कमिश्नर बना दिया गया है।गौरतलब हो कि भिलाई में तात्कालीन कमिश्नर ने जिन फल व्यवसायियों और ठेले खोमचों को अन्यत्र व्यवस्थापन बाद मौके से हटाने कहा था उन्हें कल प्रभारी अधिकारी ने तोड़ फोड़ करवा कर दरकिनार कर दिया है। पूर्व सहमति के मुताबिक जहां फिलहाल तोड़फोड़ नहीं होनी थी वहीं बिना विधायक की जानकारी बुलडोजर चलवा दिए जाने का मामला गरमा गया था। विधायक रिकेश सेन ने नगरीय निकाय मंत्री और मुख्यमंत्री से तत्काल चर्चा कर इस मनमाने काम पर आपत्ति जताई नतीजतन श्री सेन कल शाम ही सीएम हाऊस से बुलावे पर इस मुद्दे पर डिस्कशन के लिए रायपुर पहुंचे और रात 1 बजे तक सीएम और डिप्टी सीएम से चर्चा के बाद बजरंग दुबे को भिलाई निगम का कमिश्नर बनाने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!