भिलाई नगर। आज से देश भर में गणेशोत्सव की हुई शुरवात।आज भिलाई में सीजी मिरर्स कल्चरल ग्रुप गणेश उत्सव समिति सेक्टर 1 सड़क 11 मैदान में विशाल रूप से बनाई किंग कॉन्ग की झांकी का आज समिति के अध्यक्ष जी .सुरेश बाबे के द्वारा विधिवत पूजा कर उद्घाटन किया गया।झांकी किंग कॉन्ग के नाम से निर्मित की गई है। जिसमे चलित और मानव रहित झांकी का निर्माण किया गया ।जिसमे जानवरों और मनुष्य के बीच के तालमेल को दर्शाया गया है ।जिसमे पर्यावरण के ऊपर थीम दी गईं ,पेड़ बचाओ पर भी थीम बनाई गई है।झांकी के अलावा समिति ने गणेश पंडाल को आकर्षक रूप से सजाया गया है ।
समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सतनाम सिंह ने बताया की समिति का 27 वा वर्ष समिति लगातार कुछ न कुछ नया करते आई है इस बार समिति के द्वारा पर्यावरण और जानवरों मनुष्य के बारे में चलित झांकी व मानव निर्मित मिक्सिंग झांकी का निर्माण कराया गया ।साथ ही विशाल गणेश पंडाल में आकर्षक साज सजावट की गई है। समिति के द्वारा इंडिया के प्रसिद्ध गुजरात के मंकी मैन जैकी वाधवानी हमारे बीच उपस्थित है,जो भिलाई में पहली बार उपस्थित रहेंगे ।समिति ने गणेश जी की विशाल प्रतिमा बनवाई है जिसका रूप भाल चंद्र है ।समिति ने इस बार आकर्षक लाइटिंग वाले झूले लगवाए है झूले में लाइटिंग दर्शन करने आ रहे श्रद्धालूओ को भा रही है ।