भिलाई नगर ।भिलाई टाउनशिप के भट्टी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 में निर्माणा घिन गणेश पंडाल में टैंकर चालक को करंट लग गया ।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।इस पूरी घटना में आयोजन समिति और ठेकेदारों की लापरवाही सामने आ रही है। हर साल की तरह इस बार भी गणेश उत्सव की तैयारी के बीच झांकी बनाया जा रहा है। इसको लेकर यहां एक बड़ा फिश टैंक भी बनाया गया है। फिश टैंक में पानी भरने के लिए ठेकेदार जुनैब खान को काम सौंपा गया था ।जुनैब ने गाड़ाडीह निवासी संतोष कुमार साहू (46) को टैंकर से पानी लेकर भेजा था।
मृतक संतोष कुमार साहू
इस मामले में थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा का कहना है की घटना के बाद लोग ट्रैक्टर चालक को सुपेला अस्पताल ले गए वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। घटना कैसे हुई इसकी जानकारी के लिए वह मौजूद लोगों और परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष जे.श्रीनिवास राव ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर रहे हैं उनका कहना है कि यह घटना पंडाल के आसपास नहीं हुई है बल्कि भिलाई विद्यालय मैदान के पास हुई है। जब यह घटना हुई तब समिति के लोग आमंत्रण देने रायपुर गए थे ।इस दौरान उन्हें पता चला कि कोई टैंकर से गिर गया।
ठेकेदार जुनैद खान का कहना है कि संतोष उनके यहां काफी समय से काम कर रहा है पहली बार करंट लगने की घटना हुई है ऐसा कैसे हुआ समझ में नहीं आ रहा है। ठेकेदार ने पूरी मामले की जांच की मांग की है।