भिलाईनगर। युवा कांग्रेस जिला महासचिव राज कबीर खान के नेतृत्व में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं बिहार का प्रभारी बनने की खुशी में युवा कांग्रेस द्वारा जलेबी चौक लिंक रोड वार्ड 36 कैम्प 2 मार्केट में फटाका फोड़कर एवं आम जनों को मिठाई बाटकर खुशी मनाई गई।
जिसमे मुख्य रूप से भिलाई युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विभोर दुरगकर, वैशाली नगर विधानसभा अध्यक्ष पलाश लिमेश, प्रदेश सचिव शिखा रॉय, वार्ड 36 छाया पार्षद देव बंजारे,नईम भाई फैयाज भाई ,मेरिक सिंह जिला उपाध्यक्ष खिलेश्वर , नंदकिशोर सोनकर,आबिद, फय्युम , धन्ना भाई ,अरमान ,राहुल सोनकर ,शुभम , इम्तियाज खान , इम्मू, समस्त वार्ड वासी लोग एकत्र थे।