वैशाली नगर विधानसभा में सभी महाविद्यालयीन गुरूजनों का भी होगा सम्मान, आज शंकराचार्य और मनसा शिक्षा महाविद्यालय से विधायक रिकेश सेन ने किया शुभारंभ

भिलाई नगर। वैशाली नगर विधानसभा की सभी शासकीय और निजी विद्यालयों के लगभग 3200 शिक्षकों के सम्मान पश्चात आज से विधानसभा के सभी महाविद्यालयों के गुरू जनों का सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ। विधायक रिकेश सेन ने मनसा शिक्षा महाविद्यालय एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के शिक्षकों का सम्मान कर आज इस समारोह का शुभारंभ किया है।

मनसा शिक्षा महाविद्यालय कुरूद में विधायक ने 41 गुरूजनों को शिक्षक दिवस के अवसर पर श्रीफल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में 57 गुरूवरों का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में शिक्षाविद् आईपी मिश्रा और विधायक रिकेश सेन ने प्राचार्य डॉ. अर्चना झा, डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव, डॉ. सीमा द्विवेदी, कविता कुशवाहा, डॉ. महेंद्र शर्मा, डॉ. आशीष नाथ सिंह, आकांक्षा जैन, भुवनेश्वरी नायक सहित 57 शिक्षकों की टीम को शिक्षक दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया। मनसा शिक्षा महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. स्मिता सक्सेना, डॉ. पुष्पा शर्मा, डॉ. संगीता जोशी, डॉ. संगीता श्रीवास्तव, डॉ. नमिता गौराहा, डॉ. रितिका सोनी, डॉ.नम्रता पांडेय, सपना चौरसिया, सुषमा कोले, रेखा लाउत्रे, ममता पटले, सुदीप्ता नंदी, मेजर सिंह, नरेन्द्र गौराहा, जिज्ञासा शर्मा सहित 41 शिक्षकों का सम्मान हुआ। इस अवसर पर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय से लेकर महाविद्यालयीन शिक्षकों का अभूतपूर्व योगदान रहा है इसलिए हमारे भिलाई की पहचान शिक्षाधानी के रूप में होती है। स्कूली शिक्षा में अविस्मरणीय योगदान देने वाले 3200 शिक्षकों के सम्मान पश्चात आज से वैशाली नगर विधानसभा के सभी महाविद्यालयीन गुरूजनों का सम्मान होना है जिसकी शुरुआत आज कर दी गई है। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, मनोज तिवारी, रमाकांत गुप्ता, अवतार सिंह, अंकुर शर्मा, अन्नू राणा, सतबीर सिंह, तसविंदर सिंह सहित अन्य प्रतिष्ठितजन व महाविद्यालयीन स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!