भिलाईनगर।भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव हर साल की तरह इस साल भी शिवनाथ नदी से जल लेकर हजारों भक्तो के साथ निकल चुके है ।दुर्ग शिवनाथ नदी सुबह 5:30 बजे विधायक देवेंद्र तट पर पहुंच शिवनाथ नदी में स्नान किया।शिवनाथ नदी में स्थित शिवालय में भगवान शंकर की आराधना की ।शिवलिंग में दूध और जल से महाभिषेक किया।इसके बाद संकल्प लेकर देवबलौदा स्थित भोलेबाबा की प्राचीन मंदिर में जल चढ़ाने के लिए भक्तो के साथ पैदल कावंड में जल लेकर निकले ।
जगह जगह विधायक देवेंद्र यादव और भक्तों का स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया । सेक्टर 9 चौक में मुस्लिम समाज ने गमछा पहना कर पुष्प वर्षा किया गया ।जिसमें मुख्य रूप से हाजी इस्लाम खान,इमरान अहमद,जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक फारूख खान,जावेद खान,इमरान अंसारी,आसिफ अंसारी,अरशद खान, सोहेब मोहम्मद,हारून,आसिफ खान,फराज अहमद,फिरोज खान,अफरोज खान, शाहिद खान,अकरम खान,आदि मौजूद थे।