भिलाई नगर पालिका निगम के चुनाव में इनमें से 2 पार्षद निर्दलीय और एक कांग्रेस से जीत के आए थे।
पूर्व की सरकार के काम से प्रभावित होकर कांग्रेस में हुए थे शामिल।
अब लगा रहे है पक्षपात का आरोप विकास और संगठन की अनदेखी से है नाराज ।
भिलाईनगर । भिलाई नगर निगम में कांग्रेस पार्टी को लगा झटका तीन पार्षद ने दिया इस्तीफा ।वार्ड 3 पार्षद हरिओम तिवारी,वार्ड 6 पार्षद रवि कुर्रे वार्ड 9 पार्षद रानू साहू ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को दिया इस्तीफा! इनमें से 2 पार्षद निर्दलीय थे और एक पार्षद कांग्रेसी है ।अभी तक पार्षदों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।अपने वार्ड के विकास की उपेक्षा को लेकर थे नाराज कई दिनों से कांग्रेस के बड़े लीडर से करते आए है शिकायत पक्षपात का लगाया आरोप ,जब शिकायत पर कोई अमल नहीं हुआ तो उन्होंने ये रास्ता चुना ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी पार्षदों को गोवा ले जाने की तैयारी चल रही है ।क्या भिलाई शहर का कांग्रेस संगठन है कमजोर की एक के बाद एक भिलाई नगर निगम में कांग्रेसी पार्षदों का गिर रहा है विकेट !आगे देखते है ओर कितने कांग्रेसी पार्षद उपेक्षा का आरोप लगा के पार्टी बदलते है या इस्तीफा देते है !सीजी दिल से इस खबर की पुष्ठि नहीं करता है क्योंकि पार्षदों ने हमारा कॉल नहीं उठाया हैं नाही जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने ।