भिलाईनगर। दुर्ग पुलिस ने महादेव सट्टा एप चलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।बताया जा रहा है कि आरोपी ने फर्जीवाड़ा का एक करंट अकाउंट खुलवाया और उसमें 64 लाख का ट्रांजैक्शन किया खाते के फ्रिज कर दिया गया है। वही दुर्ग पुलिस मामले की जांच कर रही छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि कैंप 2 पुरानी मछली मार्केट निवासी मोहम्मद शाहिल ने फर्जी खाता और सिम निकालने के बारे में शिकायत की थी। भिलाई कैंप 1 निवासी तबरेज खान धोखे से आधार कार्ड पैन कार्ड लिया ।
भिलाई निगम निगम से आर के कलर्स नाम से दुकान का फर्जी को गुमास्ता बनाया। इसके बाद कोटक बैंक में उसके नाम पर फर्जी करंट अकाउंट खुलवा दिया ।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खाते में 64 लख रुपए क्रेडिट डेबिट हुआ तो बैंक की विजलेंस टीम ने उसे खाते को फ्रीज कर दिया ।इसके बाद बैंक के कर्मचारी आर के कलर्स पहुंचे, वहां के संचालक राजू बाघ ने कहा कि दुकान का मालिक वह है ना कि मोहम्मद साहिल इसके बाद बैंक के कर्मचारियों ने मोहम्मद शाहिल को पकड़ा ।मोहम्मद शाहिल बताया कि उसे खाते का उपयोग उसने महादेव सट्टा की रकम क्रेडिट डेबिट करने के लिए किया था।उसके बाद शाहिल ने छावनी थाने में तबरेज के खिलाफ शिकायत की ।पुलिस ने धोखाध़डी का मामला दर्ज कर तबरेज को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है ।पुलिस ने तबरेज का पुलिस रिमांड भी मांगा है ।जिससे यहां पता चल सके कि वह किसी नाम की महादेव आईडी का पैनल चल रहा था ।वह पैनल उसने किसने दिया। कमीशन की रकम को वह किसके पास पहुंचाता था ।थाना प्रभारी कहना है कि इस मामले में कुछ नाम और सामने आ रहे हैं जल्दी पुलिस उन्हें गिरफ्तारी करेगी।