जन्मदिन स्पेशल…पार्षद चुनाव से विधानसभा तक का पूरा कर रहे है सफर;जनहित में सदैव सुर्खियों में बने रहने वाले और ऑन द स्पॉट फैसला करने वाले में होता इनका गुणगान

भिलाईनगर । वैशाली नगर विधायक रिकेश का आज जन्मदिन है इस जन्मदिन को यादगार बनाते हुए कुछ शब्द….तनाव भरी जिंदगी उलझन भरी जिंदगी समस्याओं भरी जिंदगी वादे और इरदे से भरी जिंदगी और इन तमाम बातों से परे एक युवा विधायक जिसका राजनीती सफर वार्ड के छोटे से स्वरूप पार्षद से सुरु हुआ पहला चुनाव निर्दलीय लड़कर सबको चौंकाये,सड़क, नाली, साफ सफाई बिजली व्यवस्था, जैसे, छोटे-छोटे का कामों से अपनी पहचान मजबूत किया, परिश्रम का परिणाम तो देखो कल का पार्षद आज के वैशाली नगर का ऊर्जावान नेतृत्व क्षमता से भरपूर अपने विधानसभा का दायित्व का सफलतम कार्य काल पूरा कर रहें हैं।वाद निभाना और जनता के बिच सुर्खियों में बना रहना, कोई विधायक रिकेश से सीखे यूँ तो नेताओं द्वारा जन्मदिन मनाया जाना कोई बड़ी बात नहीं है।पर विधायक रिकेश सेन, इस तनाव भरी जिंदगी को हास्य कवि सम्मेलन में लोगों के चेहरे में मुस्कान लाने का उन्हें तमाम समस्याओं से, हंसी के फुहारे की तरफ ले जाने का एक बेहतरीन प्रयास 9 तारीख को चौहान एंपोरियम में आयोजित कवि सम्मेलन में शहर के गण मन अतिथियों के साथ अधिकारी वह, जन सेवक सहित, बहुचर्चित चेहरों के शामिल हुए ।इस जन्मदिन को ओर खास बनाते हुए उन्होंने अपने जन्मदिन पर केक और बुके की जगह जरूरतमंदों के लिए ट्रायसिकल, छाता,रेनकोट, व्हील चेयर देने की अपील की अपने विधानसभा के लोगो से की है ।ये एक नेक पहल है। ” सीजी दिल से “उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है वह उन्हें जन्मदिन की बधाई प्रेषित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!