भिलाई।आज इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम कमेटी 1 गौसिया मस्जिद कैंप 1 में इमामबाड़ा में ताजिया रखा गया। ओर फातिया खानी भी हुई ।इस फातिया खानी में वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा का मोहर्रम कमेटी कैम्प 1 के अध्यक्ष कैप्टन जमाल,A R सिद्दीकी ने इस्तकबाल शाल,और मोमेंटो देकर किया गया ।इस अवसर पर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने मुस्लिम समाज को इस्लामिक नए साल की मुबारक बाद दी ।इस मौके पर कमेटी के मिर्जा मुकीम बैग,नियाज़ अहमद,फारूख अली,हासिम रजा,अन्य मौजूद थे।