भिलाई नगर।कल भिलाई में आयोजित मुहर्रम पर्व के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूस से नेशनल हाईवे एवं सेंट्रल एवेन्यू मार्ग मे होने वाले भीड़ को देखते हुए जाम से बचने हेतु वाहन चालकों के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया गया है ।अतः वाहन चालकों से अपील है कि कल दिनांक को दोपहर 4:00 बजे से रात्रि 12:00 तक निम्न मार्गों का प्रयोग करने से बचे और अति आवश्यक कार्य होने पर समय से पहले निकले और रूट डाइवर्ट मार्ग का प्रयोग करें।-
मोहर्रम ताजिया जुलूस रूट
पावर हाउस चौक (ब्रिज के नीचे ) – छावनी CSP कार्यालय के पास- पावर हाउस ओवर ब्रिज – मुर्गा चौक – पांडे चौक – 25 मिलियन चौक – जामा मस्जिद सेक्टर 6 -जेपी चौक – सुपेला अंडर ब्रिज – सुपेला चौक- चन्द्रमौर्या चौक – करबला मैदान सुपेला।
ताजिया जुलूस के दौरान प्रतिबंधित मार्ग
नंदिनी रोड से मुर्गा चौक पावर हाउस ओवर ब्रिज की ओर , मुर्गा चौक से 7 मिलियन चौक सेक्टर 6 ( सेंट्रल एवेन्यू ) की ओर, 25 मिलियन चौक से जेपी चौक,से सुपेला अंडर ब्रिज, सुपेला चौक से चंद्रामौर्या चौक इन मार्गो का प्रयोग करने से बचे।
भारी वाहन प्रवेश पूर्णत प्रतिबंध
ताजिया जुलूस के रूट में सभी प्रकार के भारी वाहन,साथी ही खुर्शीपार चौक से मुर्गा चौक की और तथा बीएसपी बोरिया गेट,मेंन गेट से भी मुर्गा चौकी और भारी वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा।
जाम से बचने हेतु इन मार्गों का प्रयोग करें
सेक्टर क्षेत्र के वाहन चालक फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग का प्रयोग करें।नेशनल हाईवे में वाहन चालक ओवर ब्रिज मार्ग का प्रयोग करें। रायपुर से सेक्टर की ओर जाने वाले वाहन चालक नेहरू नगर अंडर ब्रिज मार्ग का प्रयोग करे।ताजिया देखने आने वाले वाहन चालकों से अपील है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग मे खड़ा करें, वाहन चालक किसी भी मार्ग में वाहन कदापि खड़ा ना करें।