यदि अवैध संपत्ति बीएसपी की जमीन पर है कब्जा तो टूटेगा
दुर्ग।दुर्ग जिले में एक बार फिर पुलिस ने गुंडों पर कार्रवाई की है. बीएसपी की टीम ने हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय के ढाबे पर बुलडोजर चलाया।इस कार्रवाई में 50 से ज्यादा जवान मौजूद थे। आपको बता दें कि दुर्ग जिले में बदमाशों का हौसला खत्म करने के लिए पुलिस जी जान से जुट चुकी है।बीएसपी के एंफोर्समेंट टीम के साथ मिलकर पुलिस लगातार गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिंकी राय के खिलाफ इसी को लेकर कार्रवाई कर रही है।हिस्ट्रीशीटर का अवैध कब्जा हटाया : पिंकी राय दुर्ग जिले का एक हिस्ट्रीशीटर है. जो बीएसपी के अवैध कब्जे पर कई सालों से कब्जा कर ढाबा संचालित कर रहा था. पिंकी राय को नोटिस देने के बाद पुलिस और बीएसपी की टीम ने उसके ढाबा और दुकान पर कार्रवाई की है. पिंकी राय के खिलाफ नेवई थाने में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं.