भिलाई नगर निगम का एक वार्ड ऐसा भी जहां पार्षद के सारे काम का बीड़ा उठाया है छाया पार्षद ने

गटर के टूटे ढक्कनो ठीक न होने से लोगों को हो रही परेशानी जानकारी मिलते ही लगवाने की ओर भिड़े विधायक प्रतिनिधि, छाया पार्षद निखिल सोनी

भिलाई।भिलाई नगर निगम जोन 2 के अंतर्गत वार्ड 23 घासीदास नगर में बहुत समय से टूटे गटर के धक्कानों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए ।वार्ड के छाया पार्षद निखिल सोनी ने खड़े होकर उस काम को अंजाम दिया है।आए दिन गटर से बदबू और कीड़े मकोड़े पैदा होकर और वहा से निकालकर लोगों के घर में घुस जाते थे। और अगर यही हालत रहता तो आने वाले बरसात के समय में हालात और बद से बदतर हो जाती। और कई गंभीर बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता।

इस समय को देखते हुए, विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी ने नगर निगम के अधिकारियों से अपील कर वार्ड 23 IHSDP कालोनी में टूटे हुए जितने भी ढक्कन है ,अधिकारियों के साथ दौरा करके उसे बदलवाने की कार्यवाही करने का अनुरोध किया। और आज से यह काम चालू भी हो गया है कई जगह गटर के ढक्कन बदले जा चुके हैं एवं कई बची हुई जगह पर ढक्कन बदले जाना है।उन्होंने वार्ड पार्षद से भी अपील की कि उन्हें सजग रहकर मोहल्ले की साफ सफाई एवं व्यवस्थाओं पर ध्यान दे।जिससे कि आने वाले दिनों में वार्ड में किसी भी तरह का कोई बीमारी न फेल पाए।अपने वार्ड 23 में लगातार जनप्रतिनिधि होने के बाउजूद छाया पार्षद पूरे वार्ड वासियों के लिए सजग है लगातार वार्ड का दौरा कर सभी समस्याओं का निराकरण कर रहे है।।वार्ड वासी निखिल को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दे रहे है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!