दुर्ग की ACCU टीम ने हैदराबाद में महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाने वाले 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

भिलाई |दुर्ग की ACCU टीम ने हैदराबाद में महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी भिलाई के कैंप, कुरुद और 18 नंबर रोड के रहने वाले हैं। ACCU की एडिशनल एसपी ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में तेलंगाना गई दुर्ग पुलिस की टीम ने सभी आरोपियों रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस सभी को रिमांड में लेकर दुर्ग आ गई है।

ACCU की टीम हैदराबाद एक मामले के आरोपियों को पकड़ने गई थी। वहां उन्हें पता चला की सुपेला थाने में महादेव सट्टा के मामले के आरोपियों को लोकेशन हैदराबाद में मिला है। इसके बाद क्राइम की टीम एक्टिव हो गई।

क्राइम की टीम ने बताए गए लोकेशन में छापेमारी की तो वहां से 8 लड़के महादेव सट्टा एप का पैनल चलाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए। इसमें दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हैदराबाद से काफी बड़ा रैकेट का पर्दाफाश किया है।

वहां आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप, सट्टे का बहीखाता, बैंक खाते, एटीएम और अन्य सामानों की जब्ती की गई है। पुलिस मामले का सोमवार को खुलासा करेगी।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बी चंदू पिता बी गनेश (20 साल), निवासी कैंप 1वृंदा नगर 18 नंबर रोड भिलाई

अभिषेक वर्मा पिता उत्तम वर्मा (33 साल) निवासी कुरुद ढांचा भवन जामुल भिलाई

हिमांशु चौहान पिता विनोद चौहान (23 साल) निवासी कैंप 1 प्रगति नगर छावनी भिलाई

उदय पिता संतोष (22 साल) निवासी कैंप 1, उमा पब्लिक स्कूल के पास थाना वैशाली नगर भिलाई

सुजीत कुमार साव पिता प्रमोद साव (24 साल) निवासी कैंप 1 भिलाई

मनी निवासी कैंप एक घायल

छापेमारी के दौरान एक आरोपी हुआ था घायल

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिस मकान में टीम ने छापेमारी की थी, वो तीन मंजिला था। पुलिस ने जब मकान का दरवाजा खुलवाया तो एक आरोपी खिड़की से देखा। भिलाई के आरोपी होने की वजह से वो एक सिपाही को पहचान गया।

इससे उसने शोर मचाया और भागते हुए तीन मंजिल की ऊंचाई से छलांग लगा दी। इससे उसे काफी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस सभी को रिमांड में लेकर भिलाई पहुंच गई है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!