भिलाईनगर।सुपेला मुख्य मार्ग घड़ी चौक से अंडर ब्रिज मार्ग से लगा हुआ एवन इलेक्ट्रानिक में आफर कूपन ड्रा के चक्कर में आम जन मानस हुए परेशान।आज रविवार को छुट्टी के दिन एवन इलेक्ट्रानिक में आफर कूपन ड्रा निकाला जा रहा है।जिससे मुख्य मार्ग में सड़क में लोग अपनी गाड़ी पार्क कर एवन इलेक्ट्रानिक में अपने कूपन का इंतजार के चक्कर में लोगो को परेशानी में डाल रहे है ।
शाम 6 बजे से यही हालात आकाश गंगा सुपेला चौक से अंडर ब्रिज मार्ग में देखने को मिल रहा है ।जिससे आम जनता को अंडर ब्रिज में जाने में 35 से 40 मिनट का समय लग रहा है ।थाना प्रभारी को काल करने पर जानकारी से अंभिकता जाहिर की थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने कहा कि इसकी कोई जानकारी नहीं है !वहीं जब ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर से तथ संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा की पेट्रोलिंग को सूचित करता हु ।
ज्ञात हो कि भिलाई का बहुचर्चित अंडर ब्रिज प्रारंभ होने से मौर्या टाकीज अंडर ब्रिज, सुपेला प्रियदर्शनी परिसर अंडर ब्रिज से 80 गुना जायदा यातायात के उपयोग हेतु आम जन मानस के द्वारा उपयोग किया जा रहा है उसके बाउजूद प्रशासन के डुलमूल नीतियों के कारण आम जन मानस को आ व्यवस्था का परिणाम भुगताना पढ़ रहा है ।।