भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 23 में आयोजित शासकीय नवीन प्राथमिक स्कूल घासीदास नगर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजिन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में वार्ड 23 विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी शामिल हुए एवं विद्यार्थियों के साथ बैठकर मध्यान भोजन भी किया। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सोनी, वीरेंद्र राजपूत,शब्बीर खान एवं युवा नेता आशीष साव भी सम्मिलित हुए। इस दौरान माँ सरस्वती की पुजा-अर्चना कर,दीप प्रव्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी ने नवप्रवेशी छात्र/छात्राओ को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।
और छात्र-छात्राओ को स्कूल बस्ता, पुस्तक और गणवेश का वितरण किया। विधायक प्रतिनिधि निखिल सोनी ने कहा कि आज वार्ड 23 में शासकीय नवीन प्राथमिक शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है। बड़ी संख्या में हमारे छात्र/छात्राएं पालकगण,ग्रामवासी उपस्थित है।इस अवसर पर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओ को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मां सरस्वती का आशीर्वाद सभी के ऊपर बना रहे। प्रवेश उत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य हमारे नए विद्यार्थी प्रवेश लिए है। उनके उत्साह वर्धन सहित साथ ही साथ ही में जो छात्र-छात्राये प्रवेश नही ले पाए। उनके मन में कक्षा जाग्रति हो सके। इसलिए प्रेवश उत्सव का आयोजन किया जाता है।
शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने की आवश्यकता है:
विधानसभा के यशस्वी विधायक रिकेश सेन का मानना है,छत्तीसगढ़ की सही दिशा में विकास शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा बड़ी तेजी से क्रांति लाने की आवश्यकता से होगी। छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी युवा शक्ति को जितना ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करेगे उतनी तेजी से छत्तीसगढ़ के विकास की परिकल्पना सकार हो पाएगी। बहुत सारी योजनाए शिक्षा के क्षेत्र में सरकार चला रही है।