छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में लगातार बीजेपी और कांग्रेस के सीनियर नेताओं का प्रदेश दौरा जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे। शाह बेमेतरा में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं। उनके संभावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा की तैयारी शुरू हो गई है।वहीं 28 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और 29 अप्रैल को राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
ये हैं शाह का प्रोग्राम
शाह बेमेतरा शहर के बेसिक स्कूल मैदान में होगा। इसे लेकर मंगलवार को भाजपा नेताओं ने प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया। बता दे कि बीते 2023 के विधानसभा चुनाव में भी अमित शाह ने जिले के साजा में सभा ली थी। अब लोकसभा चुनाव में बेमेतरा आने वाले है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
28 अप्रैल जांजगीर में खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे जांजगीर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने आएंगे। इस सीट से छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री शिव डहरिया प्रत्याशी हैं। जातिगत समीकरणों को देखते हुए विधानसभा चुनावों में भी खड़गे ने इन्हीं क्षेत्रों में कई दौरे किए थे।
पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी
29 अप्रैल को बिलासपुर आएंगे राहुल
संभावना है कि राहुल गांधी 29 तारीख को बिलासपुर आ सकते हैं। यहां से युवा नेता और विधायक देवेंद्र यादव को कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। देवेंद्र यादव राहुल की भारत जोड़ो यात्रा और भारत न्याय यात्रा दोनों में ही शामिल रहे हैं।