पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नागरिकों की सुनीं समस्याएं;सड़क बिजली की स्थिति की जानकारी ली

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार की शाम पाटन नगर पहुंचे। यहां जनपद पंचायत के सामने स्थित वर्मा चाय दुकान के पास करीब एक से डेढ़ घंटा बैठे रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया। साथ ही आम नागरिकों से मुलाकात की। किसानों ने गांव में बिजली अवरोध की जानकारी दी। ग्राम पाटन के कृषक निलेश वर्मा ने बताया कि जो किसानों के लिए बिजली आपूर्ति की जाती है। इसमें अब कटौती की जा रही है। इसके अलावा आसपास के गांव के किसान जिनके जमीन सिक्स लेन में प्रभावित हुई है उन किसानों ने भी बताया कि सिक्स लेन का अभी कई गांव में मुआवजा नहीं मिल पाया है। इससे परेशान है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आरके शुक्ला से सड़कों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।इसके अलावा पाटन के स्वामी आत्मानंद चौक से पुराना बाजार होते हुए महामाया मंदिर से गुजरते हुए खोरपा तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। वहीं कुछ जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा, जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा, नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, पुरुषोत्तम कश्यप, पार्षद लीलाधर वर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, जनपद सदस्य दिनेश साहू, बबलू मारकंडे, त्रिभुवन यदु, केदार कश्यप गुलाब ठाकुर, सुरेश निषाद, संतोषी तिवारी, शेखर यादव, गोपाल देवांगन, आभास दुबे, वीरेंद्र वर्मा, कमल वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!