दुर्ग।पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्र के 16 थानेदार का प्रशासनिक कारणों से अस्थाई रूप से आज आदेश निकाला जिसमें कई थानेदार इधर से उधर कर दिए गए ।
ACCU प्रभारी रहे कपिल देव पांडे को जामुल थाना की जिम्मेदारी सौंप गई।वहीं ACCU प्रभारी तापेश्वर नेताम को बनाया गया है ।नवी मोनिका पांडे को मोहन नगर थाना की कमान सौंप गई।अंडा थाना प्रभारी रही श्रद्धा पाठक को महिला थाना प्रभारी बनाया गया,महेश ध्रुव को पुरानी भिलाई प्रभारी बनाए गए ।इसी प्रकार विजय यादव प्रभारी कोतवाली, अम्बर सिंह भारद्वाज थाना प्रभारी पद्मनापुर,केशवराम कोसले थाना प्रभारी अमलेश्वर,मनीष शर्मा थाना प्रभारी नंदनी नगर,भानुप्रताप साव थाना प्रभारी अंडा,प्रशांत मिश्रा थाना प्रभारी भिलाई भट्टी,अनिल पटेल थाना प्रभारी बोरी,विपिन रंगारी थाना प्रभारी उतई,मोतीलाल शुक्ला थाना प्रभारी जीविशा भिलाई, शिवचंद्रा यातायात, पी.डी चंद्रा थाना प्रभारी धमधा किया गया ।