भिलाई नगर। नरेंद्र कुमार बंछोर ‘नेशनल कनफेडरेशन ऑफ ऑफिसर्स एसोसिएशन’ के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर एक्स-ओए ने दी बधाई ।सेफी चेयरमैन तथा बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर को हाल ही में हुए सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उपक्रमों के अधिकारी संगठनों के अपेक्स संगठन ‘नेशनल कनफेडरेशन ऑफ ऑफिसर्स एसोसिएशन’ (एनसीओए) के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गए।इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने वाले श्री बंछोर भिलाई के प्रथम अधिकारी बने। उनकी इस उपलब्धि को एक्स-ओए ने रेखांकित करते हुए उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही श्री बंछोर के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊँचाई छूने का विश्वास जताया। बधाई देने वालों में एक्स-ओए के अध्यक्ष एस आर दास, महासचिव जे बी पाटिल, सचिव आर एस श्रीवास्तव तथा सत्यवान नायक विशेष रूप से उपस्थित थे।