जामा मस्जिद सेक्टर-6 ईदगाह में लोगों ने अदा की बकरीद की नमाज, भिलाई की सलामती और भाईचारे की मांगी दुआ

भिलाई |बकरीद का त्योहार 17 जून को पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। भिलाई के सेक्टर 6 जामा मस्जिद में सुबह से मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। उन्होंने बकरीद की पहली नमाज अता की। इसके बाद एक दूसरे को गले से लगाकर बकरीद की बधाई दी।जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज सुबह 8 बजे अता की गई।

मुल्क में अमन चैन की मांगी दुआ: भिलाई के सेक्टर-6 स्थित ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोगों इकट्ठा हुआ और हजारों की तादाद में एक साथ की बकरीद नमाज पढ़ी. यहां जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद इकबाल अंजुम ने लोगों को बकरीद की नमाज पढ़ाई. नमाज के बाद मुल्क में अमन, चैन और खुशहाली के लिए दुआ की गई. जिसके बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी.|

पूर्व विधायक अरुण वोरा ,राजेंद्र साहू ने दुर्ग ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी
ईद उल अजहा के मौके पर दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा , जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने दुर्ग ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी । उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी रहूफ कुरेशी, अलताफ अहमद,प्रवक्ता नासिर खोखर , इलियास चौहान, पप्पू श्रीवास्तव, अहमद चौहान, विजय जलकारे, अबरार पंवार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।इसके पूर्व दुर्ग में गंजपारा ईदगाह 8 बजे तकिया पारा ईदगाह में 7.30 बजे केलाबाड़ी में 7 बजे ईद की नमाज हुई । शहर ओर प्रदेश में अमन शांति भाईचारे की दुवा की गई ।

हुकूमत की गाइड लाइंस पर जानवरों की कुर्बानी दें

इस मौके पर मस्जिद के जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद इकबाल अंजुम ने कहा बकरीद त्योहार को हम सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए। त्योहार खुशी मनाने के लिए होते हैं। उससे किसी को तकलीफ हो तो ये बेमानी है। कुर्बानी करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि किसी को उससे तकलीफ ना हो। हुकूमत की गाइड लाइंस को ध्यान में रखकर ही जानवरों की कुर्बानी दें।

सभी मस्जिदों में सुरक्षा के इंतजाम

बकरीद के त्योहार को देखते हुए दुर्ग पुलिस ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। मस्जिद के पास जहां पुलिस की सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई तो वहीं आसपास को चौक चौराहों में भी ट्रैफिक बल को तैनात किया गया, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!