भिलाई।क्लब इनफिनिटी के स्केटर्स ने किया कमाल सातवीं नेशनल रैंकिंग्स रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 रायपुर छत्तीसगढ़ में दिनांक 6 6.2024 से 9 6.2024 को रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना में आयोजित किया गया। जिसमें भारत के 21 राज्य के 957 बच्चों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया इस चैंपियनशिप में हमारे छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन बाद बहुत उम्दा रहा है जिसमें क्लब इंफिनिटी भिलाई को 9 पदक प्राप्त हुए इसमें पूर्वा ठाकुर गोल्ड , अगस्त्य कुटेल 1 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज ,पुलकित वर्मा 1 सिल्वर 1 ब्रोंज आयुष वर्मा 1 ब्रोंज समृद्धि शर्मा 1 सिल्वर 1 ब्रोंज ने पदक लाकर भिलाई शहर को गौरवान्वित किया है बच्चों में एरिक सिंह, खुशी चुनपुरिया , स्वाति , दुर्जा ने फाइनल तक पहुंच कर अपना अच्छा प्रदर्शन दिया इसमें क्लब इंफिनिटी भिलाई की कोच अजीज बरार के अच्छे मार्गदर्शन एवं ट्रेनिंग का विशेष योगदान रहा अगर भिलाई में अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मिले तो यह बच्चे सिल्वर और ब्रॉन्ज की जगह गोल्ड लाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराएंगे।