MLA रिकेश ने अपने मानदेय से गुरुद्वारा नानकसर को ई रिक्शा बॉडी फ्रिजर लाने ले जाने हेतु किया भेट

  • छत्तीसगढ़ के इस विधायक ने चार महीने का पूरा मानदेय मानव सेवा के लिए किया समर्पित|
  • झारखंड बैजनाथ धाम मंदिर समिति को 6 लाख का रबर मैट किया भेंट|
  • थ्रो बॉल के खिलाड़ियों को किया सम्मानित मेरे विधानसभा क्षेत्र में थ्रो बॉल का बनेगा विशाल मैदान|
  • कांग्रेस सरकार ने जो खिलाड़ियों की स्कॉलरशिप जो बंद की है उसे जल्द चालू कर आऊंगा।

भिलाई।नेहरू नगर स्थित गुरुद्वारा नानकसर गुरुद्वारा में वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन अपने साथियों के साथ पहुंचे सर्वप्रथम उन्होंने गुरुद्वारा में माथा टेका प्रबंधक कमेटी के प्रधान एसपी सिंह व उनके टीम ने MLA रिकेश को सरोपा व कृपाण भेंट करके उनका सम्मान किया ।

तत्पश्चात गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की मांग पर अपने मानदेय की राशि 2 लाख से एक ई रिक्शा ,बॉडी फ्रीज़र लाने ले जाने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी को उसकी चाबी व ई रिक्शा भेंट किया।

विधिवत पूजा अर्चना होने के बाद MLA रिकेश ने गुरुद्वारा परिसर में ही संचालित गुरु नानक चैरिटेबल अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां संचालित जन औषधि केंद्र, एक्सरा तथा फिजियोथैरेपी, डेंटिस्ट व पैथोलॉजी लैब व कक्ष का भी निरीक्षण किया, व प्रबंधन कमेटी के इस कार्य की उन्हें भूरी भूरी प्रशंसा की कहा कि कम दर पर जरूरत मंद मरीजों को एक ही छत के नीचे मेडिकल की इतनी सुविधाएं जो सिक्ख समाज के द्वारा उपलबंध कराई जा रही है ।वह काबिले तारीफ है ।साथ ही उन्होंने नेशनल हाईवे व गुरुद्वारा के पास स्थित भारत माता उद्यान में आने वाले समय में धर्मत चिकित्सालय को वहां पर संचालित करने के लिए शासन प्रशासन स्तर पर हर संभव मदद का भरोसा सिक्ख समाज के लोगों को दिलाया।आज थ्रो बाल के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर के मेडल लाए उनका भी गुरुद्वारा परिसर प्रांगण में सम्मान किया गया ।और उनके उज्जवल भविष्य की कामना MLA रिकेश ने की। उन्होंने ने आगे कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में थ्रो बॉल के खिलाड़ियों के लिए अच्छा मैदान जल्द बनाया जाएगा। वैशाली नगर विधानसभा विकसित होगा तभी 2047 विकसित भारत की परिकल्पना पूरी होगी ।श्री सेन ने आगे कहा भारत के संस्कृति है कि कोई भी बेटा व्यापार व नौकरी या अन्य कोई भी नया काम करता है ।उससे मिलने वाला पहला वेतन मां-बाप पर अर्पित करता है चुकी इस दुनिया में मेरे मां-बाप तो नहीं है। लेकिन मेरे द्वारा गुरुद्वारा जैसी पवित्र स्थान पर ई रिक्शा बॉडी फ्रीज़र लाने लेजाने हेतु 2 लाख की राशि का आज गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी को में सप्रेम भेट किया। चुकी सही सेवा का कार्य धार्मिक स्थल पर ही झलकता है और 6 लाख रुपए झारखंड बैजनाथ धाम मंदिर समिति को भी मेरे मानदेय से दिया गया ।चुकी देश भर से श्रद्धालु वहां आते जाते हैं ।वहां लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता था। मेरे द्वारा रबड़ का मैट के लिए 6 लाख की राशि दे दी गई। जीवन का बड़ा काम यही है। जब-जब मुझे सेवा का अवसर मिलेगा तो मैं आगे बढ़कर उस कार्य को करूंगा। गुरुद्वारा पवित्र स्थान है और गुरुद्वारा से सेवा की सिख मुझे मिलते आ रही है ।और लगातार में सेवा के कार्य में आगे बढ़ रहा हु। इस अवसर पर पार्षद बांधे ,पूर्व जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल,आकाश माहेश्वरी,त्रिलोचन सिंह, सरबजीत सिंह सोनू ,गुरमुख सिंह गाबू, अंकुर शर्मा, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के श्री बिंद्रा ,एस ओबेरॉय ,श्री दोसान श्री रंधावा ,के अलावा गुरुद्वारा के ग्रंथि महोदय भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!